जमशेदपुर – भारत सरकार द्वारा आयोजित आर0 वी0 एस0 में जाॅब मेला शुरू

137

जमशेदपुर स्थानीय आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, में आज दिनांक 19.09.2019 से जाॅब मेले की शुरूआत हुई। मेले का उदघाटन एस0 टी0 पी0 आई0 के संयुक्त निदेशक श्री सिद्यार्थ राय ने किया। मेले में मुख्य अतिथि श्री सिद्यार्थ राय के अलावा विशिष्ट अतिथि बी0 ओ0 पी0 टी0 के उप निदेशक श्री सी0 राजाराव, एन0 एम0 एल0 के मुख्य वैज्ञानिक डाॅ मिता तरफदार, कानफिडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री के विजय भुल्लर काॅलेज के सचिव श्री भरत सिंह, कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह कार्यकारी सदस्य श्री शक्ति सिंह, प्राचार्य डाॅ0 आर0 एन0 गुप्ता, डाॅ0 राजेश तिवारी एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट विभाग के प्रभारी डाॅ0 विक्रम शर्मा मंच पर मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री सिद्यार्थ राय ने दीप प्रज्जवलित कर मेले में आए अभ्यर्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इस मेले को सफल बनाने के लिए आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के प्रयास काफी सराहनीय है। सरकार ने इस कार्यक्रम को इसलिए चलाया है ताकि बरोजगारी कम हो सके। मेले में समाचार लिखे जाने तक 3250 अभ्यर्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिनमें से आज 827 अभ्यर्थी शामिल हुए। कल यानि शुक्रवार को इस मेले का दूसरा एवं अंतिम दिन है। बी0 ओ0 पी0 टी0 के सहायक प्रशिक्षण निदेशक के0 चन्द्रमौली एवं ओ0 एस0 डी0 झारखण्ड के मानस खवस ने बताया कि आज जो कंपनियाँ आई वे हैंः – बी0 सी0 सी0 एल0, सी0 सी0 एल0, मेकाॅन लिमिटेड, जे0 सी0 ए0 पी0 सी0 पी0 लिमिटेड, ए0 सी0 सी0, जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशाॅप (इस्टर्न रेलवे), टाटा आॅटोकाॅम्प सिस्टम्स प्रा0 लिमिटेड, कपारो इंजीनियरिंग, अल्ट्राटेक सिमेंट, जी0 ई0 डीजल लोकोमोटिव प्रा0 लिमिटेड, एन0 एम0 एल0 जमशेदपुर, भारतीय रेल बिजली कम्पनी लिमिटेड, सी0 एन0 पी0 डी0 आई0 लिमिटेड, यौगिक टेक्नोलाॅजीस प्रा0 लिमिटेड, स्पैरो साॅफटेक प्रा0 लिमिटेड, जे0 सी0 ए0 पी0 सी0 पी0 एल0 (टाटा स्टील), जमना आॅटो, सोनीआॅटो, अल्काआॅटो, बी0 एम0 डबल्यू0 इंडस्ट्रीज लि0 आदि। आजलगभग 28 कंपनियों ने भाग लिया। कल यानि शुक्रवार दिनांक 20/09/19 को और 25 कंपनियाँ भाग ले रही हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More