जमशेदपुुुर -बारिश के कारण गोपाल मैदान की जगह मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम योगदिवस 2019 का आयोजन
जमशेदपुर। आत्मा से परमात्मा को मिलाने का साधन है योग। उक्त बातें सरयू राय, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, झारखण्ड सरकार ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा शरीर आस्था का मंदिर है। जिस प्रकार भगवान के मंदिर को हम साफ करते है। उसी प्रकार आस्था के मंदिर रूपी हमारे शरीर को योग के माध्यम से स्वच्छ रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ मंदिर में स्वच्छ आत्मा का वास होता है। योग ईश्वर से मिलाने का साधन भर है। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने योग के माध्यम से प्रकृति को साधने का काम किया था। आज की जीवन शैली में शरीर को निरोग रखने के लिए नियमित रूप से योग करने की आवश्यकता है। बारिश के कारण आज का कार्यक्रम मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में हर आयु के लोग शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन उपायुक्त अमित कुमार ने किया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तर पर स्कूलों एवं कॉलेजों में भी कार्यक्रम का अयोजन किया गया। साथ ही प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी व्यापक स्तर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि रांची के प्रभात तारा मैदान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में योग सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब और आदिवासियों तक नहीं पहुंच पाया है। हमें मिलकर योग को उन तक पहुंचाना है। क्योंकि योग से बीमारी को दूर रखा जा सकता है। गरीब बीमारी की वजह से कष्ट पाता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि योग को उन तक पहुंचा कर हम उन्हें बीमारी के चुंगल से बचायेंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है। आज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारी सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
Comments are closed.