जमशेदपुर।
पश्चिमी घोड़ाबंधा पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और शौचालय घोटाले के विरुद्ध आंदोलन कर रहे उप-मुखिया रविशंकर पांडेय के विरुद्ध वार्ड सदस्यों द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव निरस्त हो गया। रविशंकर पांडेय का उप-मुखिया पद पूर्व की तरह ही बहाल रहेगा। शौचालय घोटाले और एलईडी लाईट ग़बन मामले में भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आंदोलन करने पर कुछ वार्ड सदस्यों द्वारा उप-मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इस संदर्भ में पीठासीन पदाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के लिए 06 मार्च का तिथि निर्धारित किया था। इस निर्णय के आलोक में सभी वार्ड सदस्यों को उपस्थित रहने का निर्देश था। नोटिस मिलने के बावजूद बारह में से छह वार्ड सदस्य अनुपस्थित रहें। वहीं वार्ड सदस्यों को मतदान के लिए 01 बजे पश्चिम घोड़ाबंधा पंचायत भवन में उपस्थित होना था। दोपहर डेढ़ बजे तक केवल छह वार्ड सदस्य हाज़िर रहें जिसमें उप-मुखिया भी शामिल थे जिनके विरुद्ध यह प्रस्ताव लाया गया था। दोपहर दो बजे तक मतदान स्थल में इंतेज़ार करने के पश्चात पीठासीन पदाधिकारी प्रखंड के बीसीओ रास बिहारी चौबे ने मतदान प्रस्ताव पर निर्णय देते हुए इसे निरस्त कर दिया। उन्होंने इसके लिए पंचायती राज अधिनियम को आधार बनाया जिसके तहत मतदान के लिए 3/4 (तीन-चौथाई) सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। पंचायत में बारह सदस्य होने के बावजूद मतदान के लिए केवल छः वार्ड सदस्य ही हाज़िर हुए। इस नियम को आधार बनाते हुए पीठासीन पदाधिकारी ने उप-मुखिया रविशंकर पांडेय के ख़िलाफ़ अविश्वास-प्रस्ताव को निरस्त कर दिया। नियम के तहत अब एक वर्ष वार्ड सदस्यों द्वारा उप-मुखिया के ख़िलाफ़ अविश्वास-प्रस्ताव नहीं लाया जा सकेगा। पीठासीन पदाधिकारी के इस निर्णय के बाद रविशंकर पांडेय ने ख़ुशी ज़ाहिर किया। उन्हें पीठासीन पदाधिकारी रासबिहारी चौबे एवं उपस्थित वार्ड सदस्यों ने बधाई दिया। मौके पर रविशंकर पांडेय ने सत्यमेव जयते का नारा दुहराते हुए कहा कि पुनः सत्य की जीत हुई। कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों द्वारा मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने वार्ड सदस्यों का वोट हासिल करने के लिए धन-बल का भी प्रयास किया। इसके बावजूद परिणाम उनके पक्ष में रहा। रविशंकर पांडेय ने कहा कि शौचालय घोटाले , एलईडी एवं सोलर लाईट घोटालों में लिप्त पंचायत प्रतिनिधियों पर कार्यवाई होने तक उनका भ्रष्टाचार विरोधी अभियान ज़ारी रहेगा। मतदान स्थल के बाहर पंचायत समिति सदस्य संजय मणि त्रिपाठी, भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, कमल क्लब के अध्यक्ष पंकज मिश्रा, प्रखंड स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की अध्यक्ष आशा बाला गोराई, अनुपम सिंह, मनीष तिवारी समेत अन्य लोगों ने भी रविशंकर पांडेय को बधाई दिया।
Comments are closed.