जमशेदपुर।
बीते 25दिसबंर की रात एम जी एम थाना क्षेत्र में अपराधी आशीष श्रीवास्तव उर्फ भूरिया पर हुए गोली चालन के मामले में पुलिस ने अमरनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक देशी कट्टा और घटना के समय मे युक्त किया गया बाईक को भी पूलिस ने बरामद कर लिया है। वही इस मामले में दो अन्य अभियुक्त फरार है जिसे पकड़ने के लिए पूलिस के द्रारा टीम बनाई गई है। जानकारी अनुसार यह घटना वर्चस्व के लिए हुई थी।
इस सबंध में एस एस पी अनूप बिरथरे ने बताया कि बीते 25 दिसबंर को शाम के साढे पांच बजे अज्ञात अपराधकर्मियों के द्रारा एम जी एम थाना क्षेत्र स्थित डिमना लेक रोड आऱ वी एसस्कूल के समीप आशीष श्रीवास्तव उर्फ भूरिया पर हत्या करने की नियत से गोली चलाई गई थी। इस गोली कांड में आशीष गंभीर रुप से घायल हो गया था।इस मामले मे पूलिस ने कार्रवाई करते हुए मानगो के बैकुंण्ठ नगर के रहने वाले अमर ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस नें अमर ठाकुर के पास से एक लोडेड देशी कट्टा , एकपेशन प्रो बाईक बरामद किया है।वैसे इस घटना में एक स्कूटी का उपयोग किया था। इस मामले में तीन अभियुक्त रंजीत, मनोज लिकलिक और प्रदीप की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।उन्होने कहा पलिस को अमर ने बताया कि इस घटना के पीछे कारण यह था कि आशीष ऱंजीत की योजना बना रहा था।और उसके घर की कई बार रैकी कर चुका था। इस कारण उसने इस घटना का अंजाम दिया है। बाकि इस मामले मे पूरी जानकारी अन्य तीनो अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा।
Comments are closed.