गिरिडीह।
जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए निमियाघाट थाना क्षेत्र के माकन चेचरिया जंगल में ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में हथियार समेत अन्य सामग्री को बरामद किया है। हालांकि सीआरपीएफ 154 वीं बटालियन एवं निमियाघाट थाना पुलिस के ऑपरेशन को भांप कर नक्सली मौके से फ़रार हो गये।
इस बाबत पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव को बाधित करने के उद्देश्य से जंगल में नक्सलियों की मीटिंग चल रही थी। जिसमें कुख्यात अजय महतो, रणविजय महदो, नुनूचंद, वीरसेन, कृष्णा हांसदा एवं अन्य सहयोगी शामिल थे। बैठक की सूचना व वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सहायक कमांडेंट सुनील सिंह एवं निमियाघाट थाना प्रभारी ने टीम बनाकर जंगल में ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान पुलिस के आने की भनक लगते ही नक्सली बीच बैठक से भाग खड़े हुए।
बंकर किया गया ध्वस्त
ऑपेरशन के दौरान पुलिस ने नक्सलियों की एक बंकर को ध्वस्त करते हुए दो बारह बोर का बंदूक, 303 लोकल मेड, एक सिंगल शॉट बंदूक, दो 315 बोर सिंगल मेड देशी बंदूक, एयरगन, डेटोनेटर, पीठु, पावर जेल सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री को बरामद किया।वहीइस मामले में पुलिस द्वारा निमियाघाट थाना में कांड संख्या 24/19 दर्ज किया गया है। जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत अजय महतो, नुनूचंद महतो, रणविजय महदो, वीरसेन, कृष्णा हांसदा समेत 20 से 25 अन्य माओवादियों को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया गया है
Comments are closed.