गिरिडीह।
गिरिडीह लोकसभा सीट आजसू खाते में जाने पर भाजपा कार्यकताओं में विरोध के स्वर फूटते दिख रहे है।सांसद रविन्द्र पांडेय के समर्थक अब खुलकर सामने आ चुके हैँ। आज बस स्टैंड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए रविन्द्र पांडेय के प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय ने यह कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है,पर भाजपा के शीर्ष नेताओं गिरिडीह एमपी सीट पर फैसला अनुशासन के नाम पर पार्टी और सीट की बलि है।कहा कि इस सीट से सात बार भाजपा ने जीत हासिल की है,जबकि आजसू के प्रत्याशी को पिछ्ले दोनों लोकसभा चुनाव में जमानत जप्त हुई थी।ऐसे में यह फैसला करना भाजपा कार्यकर्ताओं के समझ से परे है।वही यह भी दावा किया कि यदि यह सीट आजसू द्वारा नामांकित की जाती है तो गठबंधन को एक सीट का नुकसान निश्चित है।
साथ ही भाजपा के शीर्ष के नेताओं से यह आग्रह भी किया गया कि गिरिडीह सीट को लेकर पुनः विचार करें।नही तो सभी कार्यकर्ता अनुशासित ढंग से विरोध दर्ज कराएंगे।
Comments are closed.