
गम्हरिया

—–
राजद के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य मुस्तफा अंसारी ने कहा कि राज्य में अपराध चरम सीमा पर है। सर्वत्र अराजकता का माहौल कायम हो गया है। अपराधी एवं अफसरों का बोलबाला हैं। गम्हरिया स्थित राजद कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर उन्होंने कहा कि राँची समेत अन्य श्हरों में रोज हत्याएँ समेत अ्रन्य आपराधिक घटनाएँ होने के बाद भी सरकार मौन हैं। बुंडू की घटना भी इसी की कड़ी है। उन्होंने कहा कि योजना बनाओ अभियान से लेकर डोभा निर्माण तक अवैध कमाई का बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा कि एक माह बाद डोभा में कहीं पानी को नामो निशान नहीं रहेगा। किसानों के खेत बर्बाद हो रहे हैं। श्री अंसारी ने कहा कि राज्य में विधवा, वृद्धा पेंशन समेत अन्य लाभकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम तानाशाही है। हाॅर्स ट्रेडिंग के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की तरह रघुवर सरकार का भी पतन शीघ्र हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की खामियाँ जन जन तक पहुंचाने के लिए राजद की ओर से प्रत्येक जिले का भ्रमण किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव, सचिव देव प्रकाश देवता भी मौजूद थे।
Comments are closed.