
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,08 मई
जमशेदपुर के घाटशिला अनुमंडल मे गालुडीह के बाघुङिया मैदान में आपात स्थिती में वायुसेना का हेलीकाप्टर उतारा है.बताया जाता है कि पक्षिम बंगाल मे कल संपन हुए लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के बाद वायु सेना का हेलीकाप्टर झारखंड के रांची लौट रहा था।इस वायु सेना के हेलीकाप्टर में 2 पायलट सहित 8 वायू सेना के अधिकारी और सीआरपीएफ के 4 जवान मौजुद थे । उडने के दौरान हेलीकाप्टर में कुछ तकनिकी खराबी आ गई और खराबी होने पर हेलीकाप्टर को आपात स्थिती में सुबह के 8 बजे गालुडीह के बाधुङिया मैदान मे उतारना पङा।हेलीकाप्टर के उतरते ही गालुडीह पुलिस और सीआरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए .राँची से हेलीकाप्टर से कुछ वायु सेना के तकनिशीयन वहाँ पहुंचे और तकनीकी खराबी दुर करने के बाद हेलीकाप्टर फिर दिन के लगभग 10.50 मिनट रांची की ओर रवाना हो गया
मालुम हो कि जिस जगह हेलीकाप्टर उतारा वह स्थान नक्सल प्रभावित क्षेत्र है .यही पर जमशेदपुर के सांसद सुनील महतो की नक्सलियो के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Comments are closed.