जमशेदपुर -अब गालूडीह रेलवे स्टेशन पर भी जल्द ही खुलेगा आरक्षण काउंटर और मिल सकता है बड़कला हाल्ट को मंजूरी

जमशेदपुर।

अब गालूडीह रेलवे स्टेशन पर भी जल्द ही खुलेगा आरक्षण काउंटर और मिल सकता है बड़कला हाल्ट को मंजूरी।
सांसद श्री विद्युत वरण महतो का प्रयास एक बार फिर सफल होता दिख रहा है। ज्ञात हो पिछले वर्ष सितंबर महीने के 20 तारिक को खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक R K Reddy से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन के लिए विभिन्न मांगो को रखा गया था। आज इस निमित्त खड़गपुर स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिस पर मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई.
# राखा माइंस
रखा माइन्स स्टेशन परिसर से सटे लिपि घोटू से होकर स्टेशन जाने वाली सड़क को टेंडर प्रक्रिया में है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर लाइट की संख्या को आवश्यकता के अनुरूप बढ़ाया जाएगा
#गालूडिह
गालूडी स्टेशन पर आरक्षण काउंटर के मांग वर्षों पुरानी थी जिसे आज हरी झंडी मिल गई है अब जल्द से जल्द यहां आरक्षण केंद्र खोला जाएगा प्लेटफार्म संख्या एक से टाइटन संख्या 4 के बीच एक छोर से दूसरी ओर फुटओवर ब्रिज का निर्माण का टेंडर प्रक्रिया में है और जल्द ही इसका भी निर्माण प्रारंभ हो जाएगा प्लेटफार्म संख्या एक दो और तीन पर छह नए यात्रीशेड का निर्माण कराया जाएगा आधुनिक सुविधा वाले शौचालय/ मूत्रालय का निर्माण किया जाएगा। स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। प्लेटफॉर्म एवं शौचालय की साफ सफाई व रखरखाव के लिए एजेंसी का चुनाव टेंडर प्रक्रिया में है और जल्द ही यह कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा वर्तमान में मौजूद बुकिंग काउंटर को स्टेशन परिसर से बाहर नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
#घाटशिला
घाटशिला स्टेशन 6 माह के अंदर UTS Cum PRS काउंटर खोला जाएगा जिससे कि यात्रियों को अब दोपहर 2:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक रिजर्वेशन टिकट उपलब्ध हो सकेंगे। घाटशिला स्टेशन पर नए बन रहे भवन के पास से एक छोर से दूसरी छोर तक का निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका है और आगमी 6 माह के अंदर इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कशीदा रेलवे फाटक के समीप अंडर पास (RuB) के निर्माण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेज कर स्थान चयनित करने को कहा गया है । साथ ही साथ गोपालपुर फाटक पर FOB बनाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म संख्या 1,2 और 3 पर पेयजल (वॉटर कूलेंट) की व्यवस्था जल्द ही की जाएगी। पल्टफार्म संख्या 1 के पश्चिमी छोर की लंबाई 50 मीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसका निर्माण आरंभ किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म संख्या 4 पर दिन के समय यात्री ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ किया जाएगा और इसके बाद रात में भी यात्री ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ किया जाएगा। राखा माइंस स्टेशन के तर्ज पर आधुनिक सुविधा वाले शौचालय का निर्माण 6 माह के भीतर प्रारंभ कर दिया जाएगा। आगमी 6 माह में घाटशिला स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य को पूरा किया जाएगा।
चिरुगोड़ा
चिरुगौड़ा हाल्ट के लिए दो नए पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है जिसमे सुबह टाटानगर जाने के लिए एक तथा शाम में टाटानगर से खड़गपुर जाने के लिए एक ट्रेन का टहराव किया जाएगा।
स्टेशन परिसर से NH 33 तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।
धालभुमगड़
धालभूमगढ़ स्टेशन के एक छोर से दूसरे छोर जाने के लिए नए फुट ओवरब्रिज के निर्माण का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण किया जा चुका है जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। स्टेशन परिसर पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी जल्द कराया जाएगा।
चाकुलिया
चाकुलिया स्टेशन से सटे रोड ओवर ब्रिज के निर्माण स्थल का स्थानांतरण हेतु विभागीय दल भेजा जाएगा तथा सांसद महोदय द्वारा चयनित स्थान पर निर्माण कार्य को प्रारंभ किया जाएगा
Comments are closed.