JAMSHEDPUR -गुर्दा स्थानांतरण एनओसी मिलते ही गजेंद्र सिंह का परिवार खुशी से झूम उठा भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर खिलाई मिठाई
JAMSHEDPUR
।मानगो पुराना सुभाष कॉलोनी के रहने वाले गजेंद्र सिंह उर्फ निशांत सिंह को आज स्वास्थ्य विभाग रांची से गुर्दा हस्तांतरण कराने के लिए एनओसी मिल गया। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने गजेंद्र सिंह के पुत्र मोहित सिंह को दूरभाष पर रांची बुलाया और एनओसी की पूरी प्रक्रिया करते हुए सीएमसी वेल्लोर के अस्पताल में मेल के द्वारा भेज दिया गया । एनओसी मिलते गजेंद्र सिंह का पूरा परिवार खुशी से झूम उठा जैसे उन्हें नए जीवन मिल गई हो पूरा परिवार ने तहे दिल से भाजपा के नेता विकास सिंह एवं प्रेस मीडिया के साथियों एवं उपायुक्त महोदय को तहे दिल से धन्यवाद दिया । एनओसी मिलने की खबर मिलते ही गजेंद्र सिंह ने फोन कर विकास सिंह का अपने घर बुलाया खुशी से मिठाई खिलाई । विकास सिंह ने कहा प्रेस मीडिया के बंधुओं एवं जिले के उपायुक्त महोदय का मुख्य योगदान है।
Comments are closed.