SOUTH EASTERN RAILWAY :10 अप्रैल से टाटा- खड़गपुर सहित 12 पैसेंजर ट्रेनों होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्रा करने के पहले करने से पहले जान लें जरूरी बात

रेल खबर।
आगामी दस अप्रैल से टाटानगर से प्रस्थान करने वाली कई ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। वही तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन MEMU रैंक के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।
6 ट्रेनों का बदला समय
दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अधिसूचना के मुताबिक हटिया –झाड़सूगोड़ा MEMU, खड़गपुर –टाटा पैसेंजर, टाटा- गुआ , टाटा- खड़गपुर, खड़गपुर – टाटा और टाटा – चक्रधरपुर के समय में बदलाव हुआ है।
देखे सभी ट्रेनों का लिस्ट

यह ट्रेन चलेगी अब MEMU रैक से
वही टाटा – बड़बिल, टाटा –गुवा, और टाटा –बरकाकाना सवारी गाड़ी का परिचालन अब MEMU रैक से होगा। MEMU रैंक होने के कारण इस ट्रेन का नबंर भी बदल दिया गया है। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक
1) ट्रेन संख्या 58103/58104 टाटानगर-बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर को 01.04.2025 से टाटानगर से 68151 और 02.04.2025 से बारबिल से 68152 के रूप में 68151/68152 टाटानगर-बड़बिल-टाटानगर मेमू पैसेंजर के रूप में पुनः क्रमांकित किया गया।
2) ट्रेन संख्या 58109/58110 टाटानगर-गुवा-टाटानगर पैसेंजर को 01.04.2025 से दोनों ओर से 68019/68020 टाटानगर-गुवा-टाटानगर मेमू पैसेंजर के रूप में पुनः क्रमांकित किया गया।
3) ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर को 01.04.2025 से टाटानगर से 68085 और 02.04.2025 से बरकाकाना से 68086 के रूप में 68085/68086 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर मेमू पैसेंजर का नंबर दिया गया।