मानगो के डिमना रोड के रहने वाले सुमन रक्षित के हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है । इस मामले मे पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए दोनो आरोपी सुमन के दोस्त है। और सुमन की हत्या का कारण किक्रेट मैच मे लगे सट्टा बना है। पकड़े गए आरोपी में मेंएम जी एम थाना अन्तर्गत पुष्पाजंली अपार्टमेट में रहने वाले रिशू श्रीवास्तव और उलीडीह थाना अन्तर्गत राजीव पथ के आसनगर के रहने वाले राहुल दुबे का रहने वाला है । और दोनो की गिरफ्तारी लोकमान्य तिलक स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया है।
इस सबंध में एस एस पी अनुप बिरथरे ने बताया कि 15 जनवरी को उलीडीह थाना क्षेत्र में मुन सिटी के पास बाईक सवार दो अज्ञात अपराधियो के द्रारा गोली मार दी थी। टी एम एच में उसे मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में पटमदा डी एस पी विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन किया । उस टीम ने प्रोफेसनल तरीके से कार्य करते हुए मुबई के लोकमान्य तिलक से रिशू और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। लिया। उन लोगो से पुछताछ के आधार पर हत्या में प्रयुक्त किए 9 एमएम का पिस्टल, कारतूस और एक खोखा , एक बाईक और एक मोबाईल बरामद किए गए। गए।उन्होने कहा कि गिरफ्तार किए गए अपराधियो ने स्वीकार किया कि मैच के सट्टेबाजी में सुमन ने तीन लाख रुपए जीते थे। जिसे देने में सुमन अनाकनी करने लगा इस कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
Comments are closed.