Founder’s Day: संस्थापक के आदर्शों पर टाटा चलती रहेगी –एन चंद्रशेखरन

177

जमशेदपुर।

आज टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जे एन टाटा की जयंती है।हर साल की तरह टाटा स्टील परिसर में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन हुआ लेकिन कोविड गाईडलाईन्स की वजह से भव्यता का अभाव रहा।सबसे पहले सुबह टाटा स्टील वर्क्स में टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन , पूर्व एमडी डा. जे. जे. ईरानी समेत अन्य अधिकारियों ने जे.एन.टाटा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी.इस दौरान टाटा स्टील के विभिन्न विभागों ने झांकियां निकाली.उसके बाद बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में जाकर पदाधिकारियों ने जे. एन. टाटा की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान टाटा सन्स के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड काल में टाटा ग्रुप आक्सीजन क्राईसिस से लेकल हर चुनौती में देश के साथ खड़ा रहा।जमशेदपुर के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि शहर को विश्व पटल पर लाने की कोशिश अनवरत चलती रहेगी।नागरिक सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए भी कंपनी सदैव तत्पर रहती है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More