शॉर्ट फिल्म ‘गैंगस्टर भाई’ रिलिज
जमशेदपुर : शटर क्रिएशन की शॉर्ट फिल्म ‘गैंगस्टर भाई’ आज टेल्को में रिलीज किया गया. शॉर्ट फिल्म के माध्यम से समाज में दर्शाया गया है कि बुराई के रास्ते पर चलने वाले का अंजाम बुरा होता है और अच्छाई के रास्ते पर चलने वालों का अंजाम अच्छा होता है. इसलिए सदा अच्छाई के रास्ते पर ही चले. शॉर्ट फिल्म का पोस्टर एवं सीडी सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश कुमार सामन्त और सलाहकार केडी सोलंकी ने किया. मौके पर शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर के नीरज, प्रोड्यूसर सोनू श्रीवास्तव, सहित रानी गुप्ता, राजा कालिंदी, सोपोण करवा, विष्णु प्रकाश, कौशल श्रीवास्तव, आदित्य झा, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, बाबु अमित, राजीव कुमार, धीरज आदि लोग थे.
Comments are closed.