चक्रधरपुर के विंजय रेलवे पुल पार कर रहे थे, तीन महिला और एक पुरुष, सभी बड़ाबाबों के तेलांगजुड़ी गांव के हैं


चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर में बुधवार की दोपहर भीषण हादसा हो गई। मुंबई हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर बिंजय पुलिया के समीप राउरकेला से टाटानगर की ओर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की घटनास्थल पर ही कटकर मौत हो गई। बताया जाता है कि दुर्घटना में एक पुरुष व तीन महिलाएं थें। सभी बड़ाबाबों के तेलांगजुड़ी गांव के रहने वाले थे। घटना बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की है। घटना स्थल से एक बैग और मोबाईल सिम मिला है। बैग में चक्रधरपुर इलाहाबाद बैंक शाखा की पासबुक और आधार कार्ड मिले है। उससे पता चला की वह चारों बड़ाबाबों के तेलांगजुड़ी गांव के रहने वाले है। वहीं मोबाईल सिम से फोन करने पर पता चला है कि सोमा पुरती (71), अमर पुरती (21), पत्नी बाह पुरती तथा अमर की बहन जेमा पुरती (18) थे। वह बैंक का काम खत्म करने के बाद चारों लौड़िया गांव के नरसिंह बोदरा मामा घर जा रहे थे। विंजय रेलवे पुल में दुरंतो एक्सप्रेस के चपेट में आ गये। इस दुर्घटना में सभी के शरीर छतविक्षित हो गया है। जिससे उनका पहचान करना भी मुश्किल हो जाएगा। वहीं शरीर के टूकने रेल पटरी पर बिखर गया है।
घटना स्टेशन से हजार मिटर दूर घटी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा।चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच चुके थे। स्थानीय लोगों ने फिलहाल शव के टुकड़ों को ढक दिया है, उन्हें उठाने की प्रक्रिया की जाएगी।