बिजनेस संवाददाता,जमशेदपुर 11 मार्च
फैशनपरस्त युवाओ को ज्यादा कुल दिखने में मदद करने के वाले ब्रांड फास्ट्रैक ने अब अॉप्टिकल फेम श्रेणी मे कदम रख लिया है ।जमशेदपुर में बुद्घवार को अपनी ऩई 49 स्टाईलिश फ्रेम की बाजार में उतारा है य़े फ्रेम य़ुवाओ को ध्यान में रख कर बनाया गया।जिसकी कीमत 795 से लेकर 2195 तक है,इस अवसर पर टाईटन कम्पनी के मुख्य कार्यधिकारी बंघुबात्रा बनर्जी भी उपस्थित थे।
Comments are closed.