अजीत
जामताड़ा:
जामताड़ा उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के चरकापानी गांव में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया। आबकारी विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में विभाग ने 28 पेटी नकली शराब के साथ-साथ शराब बनाने के उपकरण 10 बोरा खाली बोतल, रेपर ,बोतल का ढक्कन, स्प्रिट सहित अन्य सामग्री बरामद किया है। विभाग के सब इंस्पेक्टर देवीलाल मुर्मू ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि चरकापानी गांव में बीते 3 महीने से अवैध नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। सूचना की सत्यता पुष्टि के बाद विभाग ने कार्यवाही की बड़े पैमाने पर शराब बनाने के उपकरण नकली शराब के साथ साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इंपीरियल ब्लू और रॉयल स्टैग का निर्माण किया जाता था। इस अवैध व्यापार का मुख्य सरगना फरार बताया जाता है पुलिस सरगना की तलाश कर रही है।गिरफ्तार दोनों आरोपी आपस में भाई हैं और फैक्ट्री में मजदूर का काम करते थे।मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में उत्पाद नकली शराब को बिहार और झारखंड में खपाया जाता था।
Comments are closed.