Facebook पर आपके नाम से नकली आईडी बना कर आपके दोस्तो से 10,000 रुपय की मांगन, इसके अगले शिकार आप भी हो सकते है

114

लखनऊ।

अपराधोंका सिलसिला बढ़ता जा रहा है और खास कर socal मीडिया से जुड़े अपराध भी थमने का नाम नहीं ले रहे है आप में से अधिकतर लोग फेसबुक इस्तेमाल करते होंगे। ऐसे में जाहिर-सी बात है कि फेसबुक पर आपके कई सारे दोस्त भी होंगे। आमतौर पर फेसबुक पर जैस-ही किसी जान-पहचान के शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो आप और हम तुरंत फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं, लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर देखकर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेने पर आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

हाल ही में लखनऊ के रहने वाले अजय शर्मा नाम के शख्स के नाम से किसी ने फेसबुक आईडी बनाई और उनकी प्रोफाइल फोटो का भी इस्तेमाल किया। इसके बाद उसने अजय के दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। अजय के कई दोस्तों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट भी कर लिए। इसके बाद अजय के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाने वाले शख्स ने अजय के एक दोस्त से फेसुबक मैसेंजर पर चैटिंग की। मैसेंजर पर हाल-चाल पूछने के बाद उसने अजय के दोस्त से जरूरी काम का हवाला देते हुए 10,000 रुपये की मांग की। उसके बाद उसने अपना नंबर दिया और बोला कि पेटीएम में पैसे भेज दे, तो अजय शर्मा के दोस्त ने चालाकी से इस शख्स से कहा कि इस नंबर पर पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे है आपके पूराने नंबर पर भेज देता हूं। इसी तरह फर्जी प्रोफ़ाइल वाले शख्स ने कई और दोस्तो ओर रिलेटिव को अपना शिकार बनाने की कोशिश की।

वो तो अजय शर्मा को सही समय पर पता चल गया कि उनके नाम से फर्जी आईडी बनाई गई है और उनके दोस्तो को friend banaya j।rha hai तो उसी समय अजय शर्मा से अपने friend और relative को call करके friend request accept करने को मना किया।

इसके बाद अजय शर्मा ने नकली आईडी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की , तो नकली आईडी वाले ने फटाफट नकली आईडी को बंद कर दिया।

उसके बाद अजय शर्मा ने अपने फेसबुक आईडी पर लाइव आ कर सबको इसकी जानकारी भी दी।

दरअसल ठगों ने फेसबुक पर फ्रॉड करने के लिए एक नया तरीका निकाला है। ये ठग पहले आपकी फेसबुक प्रोफाइल की पड़ताल करते हैं। इसके बाद आपके नाम से एक आईडी बनाते हैं और आपकी वास्तविक आईडी में लगी प्रोफाइल फोटो को नकली आईडी में लगाते हैं। इसके बाद ये ठग आपके करीबी दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। अब जैसे ही आपके नाम और आपकी फोटो लगी आईडी से आपके दोस्त के पास रिक्वेस्ट जाती है वे बिना सोचे-समझे उसे एक्सेप्ट कर लेते है।

इसके बाद ये ठग आपसे मजबूरी का हवाला देते हुए पैसे मांगते हैं। ऐसे में आपको लगता है कि आपका दोस्त मजबूरी में है तो आप पैसे भी ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन हकीकत में आपके दोस्त ने ना तो पैसे मांगे होते हैं और ना ही उसे पैसे मिलते हैं। तो यदि आपकी भी आदत आंख बंद करके फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने और चैटिंग के आधार पर किसी पर भरोसा करने की है तो सावधान हो जाएं, नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। और अपनी Facebook id को लॉक करके रखे नहीं तो आज अजय शर्मा इसके शिकार हुए, कल आप भी हो सकते है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More