जमशेदपुर – EVM का विवाद खत्म,सबकुछ समान्य

289
AD POST

जमशेदपुर। 
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के मतदान के दौरान और बाद में ईवीएम को लेकर उत्पन्न विवाद की जांच रविवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में हुई।
प्रेजाइडिंग ऑफिसर की डायरी, फॉर्म 17ए और 17सी की जांच में कुछ भी अप्रत्याशित नहीं मिला। प्रेजाइडिंग ऑफिसर (पीओ) की डायरी में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होना दर्ज है, जबकि फार्म 17ए जो मतदाता रजिस्टर है, उसमें जितने लोगों ने वोट दिए, उन वोटरों के दस्तखत या अंगूठे के निशान दुरुस्त मिले। वहीं, फार्म 17सी पार्ट वन, जिसमें संबंधित बूथ पर कुल मतदाता हैं और कितने मत पड़े, इसका ब्योरा दर्ज है, वह भी सामान्य मिला।
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के मतदान के बाद निर्धारित स्क्रूटनी के दौरान ही शिकायतों की जांच की गई। स्क्रूटनी के बाद बाहर निकलने पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि सबकुछ ठीक मिला, कोई अस्वाभाविक बात नहीं मिली। इसमें मुख्यमंत्री के चुनाव एजेंट मिथिलेश यादव, निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, शिवसेना प्रत्याशी तारकेश्वर तिवारी उर्फ गोल्डी तिवारी, निर्दलीय ज्ञानसागर प्रसाद, सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी सेन शर्मा, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पूर्वी के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार सहित अनेक प्रत्याशी और प्रतिनिधि मौजूद थे।
ठ बूथों पर आपत्ति थी, फिलहाल संतुष्ट : मुकुल
सरयू राय के चुनाव एजेंट मुकुल मिश्रा ने जांच के बाद कहा कि वे फिलहाल संतुष्ट हैं। उन्हें 8 बूथों के मतदान को लेकर आपत्ति थी, क्योंकि वहां के मतदान की रिपोर्ट पोलिंग एजेंटों को निर्धारित प्रपत्र में नहीं दी गई थी। कुछ में पीठासीन पदाधिकारी ने फॉर्म 17सी नहीं दिया था। उसे पोलिंग एजेंट को नोट करा दिया था। दो-तीन में सादे कागज पर लिखकर दिया गया था। इसी पर आपत्ति थी।
इन बूथों की ईवीएम व वीवीपैट पर था विवाद
122, 147 और 266 नंबर बूथ की ईवीएम और 164, 275 और 288 नंबर बूथों के वीवीपैट को लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय की ओर से शिकायत की गई थी। इसकी जांच की गई, परंतु उसमें कुछ भी असामान्य नहीं मिला। शनिवार की शाम उन्हें बदलने के आरोपों के बाद काफी बवाल हुआ था।

AD POST

पूर्वी के औसत से कम या अधिक मतदान वाले 30 बूथ
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का औसत मतदान 57.11 मतदान रहा। अंतिम रूप से प्राप्त आंकड़ों के बाद रविवार को यह आंकड़ा स्क्रूटनी के दौरान जारी किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, औसत मतदान से 10 प्रतिशत अधिक या उससे 10 प्रतिशत कम मतदान वाले 30 बूथों की गहन जांच की गई।

औसत से अधिक मतदान वाले बूथ
बूथ नंबर कुल मतदाता कुल मतदान
05 808 614
06 723 548
25 821 601
64 911 667
75 1337 968
122 662 435
164 1026 623
190 698 543
264 1174 849
266 1075 639
275 1206 796
288 1243 728
———————————-
औसत से कम मतदान वाले बूथ
28 1032 409
52 866 348
58 882 354
59 889 358
60 844 301
140 829 324
142 1105 438
143 902 341
144 972 372
147 1164 461
149 917 379
150 1153 436
152 691 230
154 694 284
161 843 267
162 738 243
193 711 257
229 1231 435

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More