Entertainment News
काली दास पाण्डेय।
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की नवीनतम फिल्म ‘मिसज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सच्ची घटना पर आधारित, एस्टोनिया और भारत के कुछ हिस्सों में
कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए
बड़े पैमाने पर फिल्माई गई इस फ़िल्म के निर्देशक आशिमा छिब्बर हैं। फिल्म की कहानी नार्वे में 2011 में भारतीय मूल के दंपति के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें नार्वे के अधिकारी सुखी सम्पन्न दंपति के बच्चों को उनसे अलग कर देते हैं। मूल रूप से यह फिल्म एक ऐसी माँ की कहानी है जो अपने बच्चों के लिए,जहाँ वो रह रही है उस देश की प्रशासनिक व प्रचलित व्यवस्था से लड़ती है। मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली फिल्म ‘मिसज़ चटर्जी बनाम नॉर्वे’ में सिनेदर्शकों को अभिनेत्री रानी मुखर्जी का बिल्कुल ही नया लुक देखने को मिलेगा।
Comments are closed.