JAMSHEDPUR – मानगो में गजाडीह में बांस के खंभे से हो रही बिजली की आपूर्ति , BJP नेता विकास सिंह ने सुनी लोगो की समस्या

JAMSHEDPUR

मानगो गजाडीह में बांस के खंभे में बिजली के तार दौड़ाकर कई दिनों से लोग कर रहे बिजली का उपयोग कर रहे हैंं। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया अपनी समस्या । स्थानीय लोगों ने बताया की हल्के हवा चलने पर बांस का खंभा गिर जाता है कभी भी बड़ी घटना घट सकती है अनेकों बार विभाग में हम लोगों ने बांस के खंभे की जानकारी दिया अपनी परेशानी को बताया है पर हम सबों की बात को कोई नहीं सुनता कब किसी की जान चली जाए इस बात की गारंटी नहीं है बस्ती वासियों ने तय किया कि अगर एक सप्ताह के अंदर सीमेंट का फोन नहीं लगाया गया तो भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में डिमना चौक में लोगों के बीच जाकर भिक्षाटन किया जाएगा और आम लोगों से पैसा एकत्रित कर बस्तीवासी खुद लगवा लेंगे सीमेंट का पोल। स्थानीय लोगों ने बताया विभाग के ऊपर से भरोसा उठ गया कभी भी किसी की जान जा सकती है इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि जानलेवा घटना ना घटे इसलिए हम सभी भिक्षाटन करेंगे । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कार्यपालक अभियंता को दूरभाष में मामले की जानकारी दी और निवेदन किया कि जल्द से जल्द बांस का पोल हटाकर सीमेंट का पोल लगवाया जाए । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, राकेश मंडल, अर्जुन प्रसाद, पूजा यादव ,लक्ष्मी भगत, रानी देवी, लकी देवी ,राजकुमारी देवी ,पिंकी देवी, अजय साहू ,शंकर प्रसाद, सुजाता देवी, बबीता देवी ,जयंती देवी, सुशीला शर्मा, रितु शर्मा, मुख्य रूप से मौजूद थी
Comments are closed.