राहरगोड़ा-गदड़ा क्षेत्र के जर्जर बिजली के पोल बदलने की प्रक्रिया शुरू
जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के राहरगोरा से गदरा मेन रोड में 20 से 25 बिजली पोल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। बरसात के मौसम में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सामाजिक संस्था समाजिक सेवा संघ की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं जिले के उपायुक्त सूरज कुमार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई साथ ही जर्जर बिजली के पोल को बदलने की मांग की गई। दूसरी ओर ट्वीट के कुछ ही घंटों के बाद बिजली विभाग हरकत में आ गया। विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपयुक्त स्थलों में पहुंचकर जर्जर बिजली के पोलो का सर्वे शुरू कर दिया। साथ ही पोल बदलने की कार्रवाई भी शुरू हो गई। सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि बिजली विभाग के जीएम को इसकी जानकारी देकर जर्जर तार एवं पोल बदलने की मांग की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री एवं सीएम को जर्जर पोल के फोटो के साथ ट्वीट किया गया। इससे पहले पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत ने बिजली विभाग के एसडीओ को जानकारी देते हुए कहा कि इसे ठीक करने की आवश्यकता है। क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। साथ ही उप मुखिया बिरजू पात्रों एवं ग्राम रक्षा समिति के जमशेदपुर ब्लॉक के अध्यक्ष मोहन भगत ने स्थानीय निवासी विवेक गुप्ता, राकेश सिंह, सोनू श्रीवास्तव आदि के साथ क्षेत्र के जर्जर पोल की जानकारी प्राप्त की उसके बाद विभाग को अवगत कराया।
Comments are closed.