एक करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने सबसे सुरक्षित क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX पर जताया भरोसा

140

एक करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने सबसे सुरक्षित क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX पर जताया भरोस
क्रिप्टोकरेंसी यूनिकॉर्न CoinDCX की विकास यात्रा में एक और मील का पत्थर जुड़ गया, कंपनी ने भारत में डिजिटल असेट की सुरक्षित और आसान एक्सेस देने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए छोटी सी अवधि में एक करोड़ यूजर्स के अभूतपूर्व आंकड़े को हासिल कर लिया.
नई दिल्ली, 8 फरवरी- भारत के पहले क्रिप्टोकरेंसी यूनिकॉर्न CoinDCX के यूजर्स की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. महज चार सालों के भीतर CoinDCX की यह उपलब्धि उसके टारगेट की दिशा में अहम कदम है, जहां वह भारत में 5 करोड़ यूजर्स को डिजिटल असेट के लिए सुरक्षित और आसान एक्सेस देने की दिशा में काम कर रही है.
कंपनी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए CoinDCX के सीईओ और को-फाउंडर सुमित गुप्ता का कहना है कि लॉन्च होने के सिर्फ चार सालों के भीतर हमारी यह उपलब्धि एक मील का पत्थर है, जो भारत में डिजिटल असेट की बढ़ती मांगों को प्रमाणित करती है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में हुई हमारी जबरदस्त बढ़त ग्राहकों के उस विश्वास का भी सबूत है जहां वह न सिर्फ हमें देश के सबसे सुरक्षित क्रिप्टो एक्सचेंज के रूप में स्थापित करते हैं बल्कि इंडस्ट्री में हमें विश्वसनीयता और पारदर्शिता के पैमाने पर हमारी प्रतिबद्धता पर खरा मानते हैं. उन्होंने कहा कि इस सफलता के साथ हम डिजिटल असेट और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपने मिशन ‘विश्व स्तरीय व्यापारिक अनुभव’ और जागरूकता पैदा के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं.

साल 2018 में लॉन्च होने के बाद CoinDCX ने जबरदस्त ग्रोथ हासिल की और क्रिप्टो इंडस्ट्री की अग्रणी बन गई. साल 2020 के आखिर तक कंपनी के पास सिर्फ 1 लाख 40 हजार यूजर्स थे. इसके बाद क्रिप्टों के प्रति आया आकर्षण और इस विषय में बढ़ती जागरूकता ने कंपनी की सफलता और गति दी. युवा पीढ़ी के अलावा टियर टू (Tier II) शहरों और महिला निवेशकों ने विश्वसनीय क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की इच्छा जाहिर की.
CoinDCX सीमाओं से परे फाइनेंशियल सर्विसेज का विकास कर रहा है, जहां क्रिप्टो-आधारित उत्पादों का इस्तेमाल करके वैश्विक वित्तीय समावेशन स्थापित किया जा सके. जहां पूंजी के तेज, सरल और निर्बाध प्रवाह को सुनिश्चित करते हुए बचाव और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है. इतना ही नहीं CoinDCX ने गलत सूचनाओं से सावधान रहने और नई टेक्नोलॉजी और आइडियाज के प्रति जागरूक करने की दिशा में भी लोगों को शिक्षित करने में नेतृत्व किया है. खासतौर पर यह क्रिप्टो के महत्व और इसे मुख्यधारा की दिशा में अपनाने में लोगों की मदद करता है. यह हर निवेशक के लिए इंवेस्टमेंट के लिए ढेर सारे ऑफर मिलते है. CoinDCX का प्लेटफॉर्म नौसिखए से लेकर दिग्गजों तक के लिए मुफीद है. नए और अनुभवी ट्रेडर्स के लिए CoinDCX Pro और संस्थानों तथा HNIs के लिए CoinDCX Prime का विकल्प उपलब्ध है. फेसबुक के पूर्व सह-संस्थापक एडुआर्डो सैवरिन की बी कैपिटल के साथ सी फंडिंग राउंड करने के बाद CoinDCX भारत का पहला क्रिप्टो यूनिकॉर्न बन गया है.
CoinDCX के को फाउंडर नीरज खंडेलवाल का कहना है भारत के क्रिप्टो परिदृश्य में बतौर लीडिंग क्रिप्टो पावर हाउस CoinDCX सबसे आगे चल रहा है. जो डिजिटल एसेट इनोवेशन के लिए देश को दुनिया के नक्शे पर स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम भविष्य के लिए बाधाओं को कम करके वित्त को सभी के लिए आसान बना रहे हैं और भारत के विकास को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

CoinDCX कंपनी के बारे में

CoinDCX देश का पहला क्रिप्टो यूनिकॉर्न और सबसे सुरक्षित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है. जो यूजर्स के अनुभव के आधार और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जीरो फीस पर क्रिप्टो कंवर्शन की सुविधा उपलब्ध कराता है. ताकि यूजर्स को फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विसेज का पूरा गुलदस्ता उपलब्ध हो सके. जोकि इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी की सुरक्षा प्रक्रियाओं द्वारा सुरक्षित है.

भारत के उभरते तकनीकी क्षेत्र में अपने योगदान के लिए CoinDCX को पॉलीचेन कैपिटल, टेमासेक, बैन कैपिटल वेंचर्स और बिटमैक्स के ऑपरेटर HRD ग्रुप जैसे निवेशकों का समर्थन हासिल है. CoinDCX ISO प्रमाणित है और पूरी तरह से KYC/AML का अनुपालन करता है.

CoinDCX ने दुनिया के सबसे भरोसेमंद क्रिप्टो कस्टोडियन Bitgo के साथ साझेदारी की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यूजर्स के क्रिप्टो फंड Go APP पर पूरी तरह से सुरक्षित और बीमाकृत हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More