हाजीपुर
पितृपक्ष मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जबलपुर, रानी कमलापति एवं सोगरिया (कोटा) से गया के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने लोको पायलटों को दिया फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण
1. गाड़ी संख्या 01661/01662 रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति स्पेशल – गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल रानी कमलापति से दिनांक 07, 12 और 17 सितंबर, 2025 को 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे डीडीयू रूकते हुए 09.30 बजे गया पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल दिनांक 10, 15 एवं 20 सितंबर, 2025 को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर 17.20 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 10.45 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी । गया और रानी कमलापति स्टेशन के बीच यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, गंज बसोदा एवं भोपाल स्टेशनों पर रूकेगी । इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगेे ।
2. गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल – गाड़ी संख्या 01706 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल दिनांक 08, 13 एवं 18 सितंबर, 2025 को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर 17.20 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल जबलपुर से दिनांक 09, 14 एवं 19 सितंबर, 2025 को जबलपुर से 19.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे डीडीयू रूकते हुए 09.30 बजे गया पहुंचेगी । गया और जबलपुर के मध्य यह स्पेशल ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, मैहर, कटनी एवं सिहोरा रोड स्टेशनों पर रूकेगी । इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे ।
3. गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिया-गया-सोगरिया स्पेशल – गाड़ी संख्या 09817 सोगरिया-गया पितृपक्ष स्पेशल सोगरिया (कोटा) से दिनांक 06, 13 और 20 सितंबर, 2025 को 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.00 बजे डीडीयू रूकते हुए 23.45 बजे गया पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 09818 गया-सोगरिया पितृपक्ष स्पेशल दिनांक 08, 15 एवं 22 सितंबर, 2025 को गया से 01.15 बजे प्रस्थान कर 04.25 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 01.10 बजे सोगरिया स्टेशन पहुंचेगी । गया और सोगरिया स्टेशन के बीच यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, महादेव खेड़ी, अशोक नगर, गुना, रुठियाई, छबड़ा गुगोर, सालपुरा एवं बाराँ स्टेशनों पर रूकेगी । इसमें वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 07 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगेे ।

