East Central Railway: सेवानिवृत्त रेल कर्मियों का बनेगा डिजिटल प्रमाणपत्र

34

धनबाद:

धनबाद मंडल से सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने को लेकर मंडल द्वारा निम्नलिखित पांच जगहों पर कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है-
• दिनांक 22.11.24 को धनबाद और गोमो स्टेशन पर,
• दिनांक 23.11.24 को बरकाकाना और बरवाडीह स्टेशन पर,
• दिनांक 24.11.24 को चोपन स्टेशन पर।
विदित हो कि धनबाद मंडल द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र यानी डीएलसी अभियान 3.0 का आयोजन किया जा रहा है ताकि पेंशनधारकों के लिए फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके | इस विधि से पेंशनधारकों को एंड्रॉइड स्मार्ट फ़ोन पर आधार से जुड़े पहचान के माध्यम से प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा मिलती है । इससे पहले पेंशनधारकों को पेंशन वितरण (बैंक/डाकघर) कार्यालयों में जाना पड़ता था जो बुजुर्ग लोगों के लिए परेशानी का कारण होता था । फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक ने बायोमैट्रिक उपकरणों की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है | इससे जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया अधिक सुलभ हो गई है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More