रेल खबर।
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर धनबाद से चंडीगढ, गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एवं दिल्ली के लिए चलायी जा रही 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी सं. 03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल – अब गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल अब 12.12.2025 से 13.01.2026 तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को परिचालित की जायेगी । इसी तरह, गाड़ी सं. 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल अब 14.12.2025 से 15.01.2026 तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
2. गाड़ी सं. 03677/03678 धनबाद-गोरखपुऱ-धनबाद स्पेशल – अब गाड़ी सं. 03677 धनबाद-गोरखपुऱ स्पेशल अब 14.12.2025 से 11.01.2026 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 03678 गोरखपुऱ-धनबाद स्पेशल अब 15.12.2025 से 12.01.2026 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।
3. गाड़ी सं. 03379/03380 धनबाद-लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल – अब गाड़ी सं. 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल अब 16.12.2025 से 13.01.2026 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी । इसी तरह, गाड़ी सं. 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल अब 18.12.2025 से 15.01.2026 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
4. गाड़ी सं. 03309/03310 धनबाद-दिल्ली-धनबाद स्पेशल – अब गाड़ी सं. 03309 धनबाद-दिल्ली स्पेशल अब 13.12.2025 से 13.01.2026 तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को परिचालित की जायेगी । इसी तरह, गाड़ी सं. 03310 दिल्ली-धनबाद स्पेशल अब 14.12.2025 से 14.01.2026 तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को परिचालित की जायेगी ।
READ MORE :South Eastern Railway :रेलवे कर्मचारियों के लिए व्लॉगिंग-रील्स पूरी तरह बैन, कड़ा आदेश जारी

