East Central Railway :गया स्टेशन में 45 दिनों का मेगा ब्लॉक :निरस्त रहेंगी 13 ट्रेनें, 9 ट्रेनों का रास्ता बदलेगा रास्ता,जानिए पूरा शेड्यूल
गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर ब्लॉक लिए,जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव
हाजीपुर:
गया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है । इसी के मद्देनजर गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 एवं 07 पर दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक 45 दिनों का ब्लॉक लिए जाने के कारण गया स्टेशन से खुलने/पहुंचने तथा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:-
Indain Railways:भारत में एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ एक बार चलती है
मार्ग परिवर्तन :-
1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.11.2024 से 06.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते किया जाएगा ।
2. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.11.2024 से 01.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा ।
3. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.11.2024 से 03.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा ।
4. गाड़ी संख्या 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा ।
5. गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक सासाराम-आरा-पटना के रास्ते किया जाएगा ।
6. गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।
7. गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते किया जाएगा।
8. गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा।
9. गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना के रास्ते किया जाएगा।
South Eastern Railways:दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी जालियाना वाला बाग एक्सप्रेस, जानिए कारण
दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें:-
1. गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू
2. गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू
3. गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू
4. गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू
5. गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल
6. गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल
7. गाड़ी संख्या 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल
8. गाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल
9. गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल
10. गाड़ी संख्या 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
11. गाड़ी संख्या 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
12. गाड़ी संख्या 05510/05509 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल।
इसके साथ ही परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें:-
1. गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल 23.11.2024 से 06.01.2025 तक
2. गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 24.11.2024 से 07.01.2025 तक
3. गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल -24.11.2024 से 08.01.2025 तक
4. गाड़ी संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल -23.11.2024 से 07.01.2025 तक
5. गाड़ी संख्या 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल – 24.11.2024 से 08.01.2025 तक
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:-
1. दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी संख्या 03275/03276, 03337/03338 03365/03340 एवं 03373/03374 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन एवं प्रारंभ चाकन्द में/से किया जाएगा ।
2. दिनांक 23.11.2024 से 04.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14260 एवं 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा ।
3. दिनांक 24.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14259 एवं 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी ।
4. दिनांक 25.11.2024 से 06.01.2025 तक गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले मानपुर में किया जाएगा ।
5. दिनांक 26.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले मानपुर से किया जाएगा ।
6. दिनांक 23.11.2024 से 04.01.2025 तक गाड़ी संख्या 22410 आनंद विहार-गया गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा ।
7. दिनांक 24.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी संख्या 22409 गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से किया जाएगा ।
8. दिनांक 22.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापना पटना जं. में किया जायेगा ।
9. दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी सं. 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ इसलामपुर के बजाए पटना जं. से किया जायेगा ।
Comments are closed.