Indian Red Cross Society: 643वां नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र के दौरान 9 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में सम्पन्न हुआ
जमशेदपुर, 17 अप्रैल। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 643वां नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र के दौरान 9 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में सम्पन्न हुआ। जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर संयोजक रोटेरिटन प्रियंका अग्रवाल- मनीष अग्रवाल ने उपस्थित रहकर नेत्र रोगियों को फल वितरण किया। स्व. रामेश्वरलाल जी सुल्तानिया के पुण्य स्मृति में आयोजित हुए नेत्र शिविर में कल सोमवार को नेत्र रोगियों की विदाई की जायेगी। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस सत्र में रेड क्रॉस का अंतिम नेत्र शिविर 23 से 25 अप्रैल तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा।
Comments are closed.