जमशेदपुर – टाटा – रक्सौल 6 नवबंर और  टाटा –पटना 7 नबंवर को ट्रेन. जाने ट्रेन का टाईम टेबल

1,046

जमशेदपुर।

दिपावली और छठ पर्व में यात्रियो को भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दुर्ग से रक्सौल और दुर्ग से पटना एक ट्रीप स्पेशल चलाने जा रही है। इसका लाभ टाटानगर यात्रियो को मिलेगा।

रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेद्वारा 08295दुर्ग – रक्सौल स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । यह गाड़ी दिनांक 06 नवम्बर, 2020 को केवल दुर्ग से रक्सौल के बीच ही चलेगी ।

इस गाड़ी में 02 एसी थ्री, 08 स्लीपर, 11 सामान्य एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे ।इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।

इस गाड़ी का विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है –

दुर्ग एवं रक्सौल के मध्य स्पेशल ट्रेन की सुविधा

 

↓स्टेशन 08295दुर्ग– रक्सौल स्पेशल ट्रेन
पहुँच छुट
दुर्ग —- 07-25
रायपुर 08-10 08-20
बिलासपुर 10-10 10-25
चापा 11.19 11.21
रायगढ़ 12.35 12.40
ब्रजराजनगर 13.28 13.30
झारसुगुड़ा 14-00 14-05
राऊरकेला 15-38 15-53
चक्रधरपुर 17.40 17.42
टाटानगर 18-50 19-30
पुरुलिया 21-40 21-45
आसनसोल 00-13 00-33
मधुपुर 01-44 01-47
जसीडीह 02-11 02-14
किऊल 03.50 03.55
बरौनी 05-37 05-42
समस्तीपुर 07-00 07-05
मुजफ्फरपुर 08-50 08-55
रक्सौल 13.00

 

रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेद्वारा 08296 दुर्ग–पटना स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । यह गाड़ी केवल दिनांक 07 नवम्बर, 2020 को दुर्ग से पटना के बीच ही चलेगी ।

इस गाड़ी में 02 एसी थ्री, 10 स्लीपर, 09 सामान्य एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे ।इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।

इस गाड़ी का विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है –

दुर्ग एवं पटना के मध्य एक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 07 नवम्बर को

स्टेशन 08296दुर्ग– पटना स्पेशल ट्रेन
पहुँच छुट
दुर्ग —- 0725
रायपुर 0810 0820
बिलासपुर 1010 1025
चापा 11.19 11.21
रायगढ़ 12.35 12.40
ब्रजराजनगर 13.28 13.30
झारसुगुड़ा 1400 1405
राऊरकेला 1538 1553
चक्रधरपुर 17.40 17.42
टाटानगर 1850 1930
पुरुलिया 2140 2145
आसनसोल 0013 0033
मधुपुर 01-44 01-47
जसीडीह 0211 0214
किऊल 03.50 03.55
बख्तियारपुर 0535 0537
पटना साहब 0630 0632
पटना 08.00 —–

 

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More