Dumka News : AISMJWA के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और महासचिव का हुआ स्वागत
सुरक्षा कानून,प्रधानमंत्री आवास और राज्य में दर्ज फर्जी मामलो की CID जांच पर हुई चर्चा
दुमका:AISMJWA की झारखण्ड प्रदेश कमिटी की घोषणा के उपरांत आज दुमका परिसदन में नए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद बिहारी सारस्वत और प्रदेश महासचिव शिरोमणी यादव
का जोरदार स्वागत किया गया.
स्वागत के उपरांत सियाराम शरण सिंह ने राज्य में एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि संगठन राज्य में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए लगातार आंदोलनरत रहा है.वे बोले राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा,स्वतंत्रता और संवर्धन के लिए सबसे पहले पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के साथ ही बीमा भी जरूरी है जिस पर हम लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं.
एसोसिएशन के नवमनोनित प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद बिहारी सारस्वत ने कहा कि राज्य में पत्रकार साथियों पर दर्ज फर्जी मामलों की सीआईडी जांच शीघ्र अतिशीघ्र होनी चाहिए जिसके लिए प्रदेश से लेकर जिला कमिटी लगातार आंदोलन कर रही है.वे बोले आंदोलन का परिणाम ही है कि राज्य में पहले की अपेक्षा ऐसे फर्जी मामलों में काफी कमी आई है.वे बोले हमने सरकार के विभिन्न विभागों में न सिर्फ लगातार पत्राचार कर पत्रकार साथियों की समस्याओं से अवगत कराया बल्कि विभिन्न जिलों से प्राप्त फर्जी मामलों की सूची भी सरकार तक भेजी है जिससे सीआईडी जांच भी जल्द होने की उम्मीद है.
प्रदेश महासचिव शिरोमणि यादव ने कहा कि पत्रकार साथियों को सरकार से बीमा,सुरक्षा कानून और प्रधानमंत्री आवास में प्राथमिकता दिलाने के लिए हम सभी जिलों से पत्रकार साथियों से संगठन की मजबूती पर सहयोग की आशा करते हैं.वे बोले उम्मीद है हमारी इस नयी प्रदेश कमिटी को भी पूर्व की भांति ही सभी जिलों से सहयोग मिलता रहेगा.
एसोसिएशन के संताल परगना प्रमंडल प्रभारी दशरथ महतो ने कहा कि दुमका सहित अन्य जिलों में शीघ्र ही नये शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्ष की घोषणा करते हुए एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.वे बोले झारखंड में हमारा एसोसिएशन नंबर वन था,है और आगे भी बना रहेगा.
प्रमंडल अध्यक्ष राकेश चंदन ने कहा कि शीघ्र ही हम संताल परगना प्रमंडल का दौरा कर अन्य जिलों में कमिटी गठित करेंगे.वे बोले सभी जिलों में संगठन विस्तार पर अंतिम निर्णय प्रदेश कमिटी को ही लेना है.
मौके पर पत्रकार पंकज दास,सुशील झा,रामजी शाह, मोहम्मद अब्दुल अंसारी,दिलदार अंसारी,कादिर मियां,दीपक मिर्धा,बीरू दास,निजामुद्दीन अंसारी सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे.सभी साथियों ने नवमनोनित तीनों पदाधिकारियों का माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
एसोसिएशन के नवमनोनित प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा बैठक में उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए सभी जिलों में संगठन की मजबूती पर बल दिया.वे बोले सबके सहयोग से ही संगठन को मजबूत बनाया जा सकता है और मेरा प्रयास होगा कि सभी जिलों में पत्रकार साथियों के बीच समन्वय स्थापित किया जा सके.
Comments are closed.