जमशेदपुर।झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने चिंता व्यक्त किया कि टाटा मोटर्स कम्पनी में लगभग 1300 ठेकाटाटा मोटर्स कम्पनीको बैठा दिया गया है, बाई सिक्स कर्मियों को रोटेशन के आधार पर एक एक सप्ताह के रोटेशन पर भेजने जा रही है। इससे अस्थाईकर्मियों को अनेको परेशानियों का समना करना पड़ सकता है।

सबसे निराशाजनक कारण यह है कि कर्मियों को परिवार का लालन पालन करने, बच्चों का पढ़ाई जारी रखने में भी दिक्कत आ सकती है।अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा की वो हर स्थिति में कर्मियों के साथ हैं । इस पूरी प्रक्रिया के लिए डॉ अजय कुमार ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को कहाकि हर हाल में अस्थाई कर्मियों का आर्थिक ख्याल रखे। प्रबंधन यह भी ख्याल रखे कि टाटा मोटर्स कम्पनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 150 से अधिकदेशों में कारोबार करती है।
डॉ अजय कुमार ने कहा कि अस्थाई कर्मी इस विषम परिस्थिति में कहां जाएंगे और कहीं जाएंगे भी तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी जो कि इनकेलिए बहुत ही कठिन होगा। ज्ञातव्य हो कि आज टाटा मोटर्स में लगभग 6000 अस्थाई कर्मचारी है और कंपनी के उत्पादन में इनकी सर्वाधिकभूमिका है। इन्हीं के खून पसीने और मेहनत की बदौलत आज टाटा मोटर्स विश्व स्तर पर स्थापित हुआ है, जिस पर हम सबों को गर्व है ।
डॉ अजय कुमार ने कहा कि अस्थाई कर्मचारियों के असाधारण योगदान को देखते हुए टाटा मोटर्स प्रबंधन को इनके साथ मानवीय व्यवहार कीटाटा की परंपरा का अनुपालन करते हुए इन्हें पूरे महीने काम की व्यवस्था करनी चाहिए।साथ-साथ तीव्र गति से इनके स्थायीकरण परसहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए।
स्थाई कर्मियों की तरह ही अस्थाई कर्मियों को भी क्वार्टर आवंटित की जाए जिससे अस्थाई कर्मी भी लग्न के साथ दोगुने उत्साह से कम्पनी कोआगे बढ़ाने में सेवा देंगे।
इस मशले पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कर्मियों की एैसी दुर्गति के लिए पूर्ण बहुमत की राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की नीतियों काभर्त्सना किया। जिसको जनता ने पूरा समर्थन दे कर अपनी सुनहरी भविष्य गढ़ने का सपना संजोया था।