जमशेदपुर। 02जनवरी(हि,स.)जिले के पोटका थाना क्षेत्र स्थित मटकू गांव में एक स्कूल के पीछे 9 वर्षीय बच्ची का नंगा शव पाए जाने से पूरा इलाके में सनसनी फैल गई। वही इसके बाद ग्रामीणो ने इसके सूचना स्थानिय थाना को दी। वही घटना की सूचना पर स्थानिय पूलिस के साथ साथ ग्रामीण एस पी भी पहुंचे। उन्होने पूरे मामले की छानबीन की । वही बच्ची का शव देखे जाने से लग रहा है कि बच्ची के साथ गलत हुआ है। बच्ची मटकू गांव की रहने वाली है। उसके परिजन उसे पहचान लिए। परिजनो को मुताबिक बच्ची कल बैल चरा कर शाम को लानेगई थी। लेकिन रात हो जाने पर भी जब नही लौटी तो उसके परिजनो ने उसके खोजबीन की । लेकिन वह नही मिली आज सुबह ग्रमीणो के माध्यम से उसे बच्ची के पिता को घटना की जानकारी हुई। वही एस एस पी अनुप बिरथरे ने इस घटना की पृष्ठि करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टि मे लग रहा है कि बच्ची के साथ दुर्ष्कम कर हत्या की गई है। इस मामले में एक लड़का का नाम आ रहा है। क्योकि उस बच्ची को अंतिम बार उसी के साथ देखा गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है।
Comments are closed.