डाॅक्टर्स डे स्पेशल: आज है दिवंगत डां. प्रभात का जन्म दिवस भी, पत्नी -बेटी- बेटे ने दी श्रद्धांजलि, जमशेदपुर से बाहर रहता है परिवार

0 111
AD POST

जमशेदपुर।

आज डाक्टर्स डे है और आज दिवंगत डाक्टर प्रभात का जन्म दिवस भी है.इस मौके पर डा. प्रभात की पत्नी अनामिका, बेटी मेघा और बेटे आशीष ने अपने अपने शहरों में उन्हें श्रद्धांजलि दी.बेटी मेघा ने हर साल की तरह हैदराबाद में अपने पिता डाॅ प्रभात कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और जरूरतमंदों के बीच सामग्रियां वितरित की.वहीं पुत्र आशीष वैष्णव ने देहरादून में अपने दिवंगत पिता की याद में गरीबों के बीच ज़रूरी सामग्रियां वितरित किया.
स्वास्थ्य कारणों की वजह से डा. प्रभात की पत्नी अनामिका सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपस्थित नहीं हो पाईं.उन्होंने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से दूरभाष पर बातचीत में बताया कि डाॅक्टर प्रभात सामाजिक रूप से काफी सक्रिय थे और गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे.वे आज नहीं हैं लेकिन उनके सिद्धांत बच्चों में मौजूद हैं जिसे देखकर उन्हें संतोष है.

AD POST

इसे भी पढ़े : –Jamshedpur News : टाटा स्टील ने टाटा मेन हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे मनाया
टीएमएच की इमरजेंसी के हेड थे डा. प्रभात, मशहूर चिकित्सक थे, मरीज बनकर आए अपराधियों ने घर पर ही कर दी थी हत्या
डाक्टर्स डे के दिन पैदा होनेवाले डा. प्रभात टीएमएच की इमरजेंसी के हेड थे.पूरे शहर में वे मशहूर थे. वे गरीबों का मुफ्त इलाज करते थे, साथ ही सामाजिक तौर पर अपनी सक्रियता के लिए जाने जाते थे.वे भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके थे.2009में जमशेदपुर में सीरियल क्राईम हुए थे.17दिसंबर 2009 को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में मरीज के वेश में घर आए अपराधियों ने गोलियों से भूनकर डा. प्रभात की हत्या कर दी थी.मामले में पंकज दूबे समेत अन्य को सजा हुई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:22