
’’पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान’’ में सैकड़ों की होगी सहभागिता

जमशेदपुर ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल दिनांक 16.09.2016 को सुबह 6ः00 बजे जे0आर0डी0 टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ओजोन दिवस के अवसर पर पर्यावरणीय स्वच्छता को लेकर जन सहभागिता से पॉलीथीन के विरूद्ध जागरूकता हेतु मिनी मैराथन ’’पर्या-थन’’ का आयोजन होगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा चुकी है। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा छात्र-छात्राएं, पुलिस के जवान, सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस, पत्रकार, सामाजिक संगठनों के स्वैच्छिक कार्यकर्त्ता आदि शामिल होंगे। जिला प्रशासन की तरफ से अनुमण्डल पदाधिकारी श्री सूरज कुमार ने आम नागरिकों से भी बढ़-चढ़ कर सहभागिता निभाने की अपील की है। वहीं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार तथा टाटा स्पोर्ट्स विभाग के पदाधिकारी बागीचा सिंह व श्री हसन ईमाम ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया।
