ओबीसी का भाजपा से मोहभंग, जुड़ रहे हैं कांग्रेस से – धर्मेन्द्र
आतंकी संगठनों को नष्ट किए जाने पर लगे भारतीय वायु सेना जिंदाबाद के नारे
जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देवनगर में कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग की एक सभा में बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान प्रभारी धर्मेन्द्र ने कहा कि ओबीसी का भाजपा से मोहभंग होता जा रहा है। ओबीसी के लोगों को लगने लगा है कि भाजपा ने उनका इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के रूप में कर रही है। ओबीसी के अधिकांश नेता कांग्रेस पार्टी में जुड़ने लगे है। उन्होंने कहा कि आनेवाला वक्त कांग्रेस पार्टी का है। इसलिए जिला में एक मजबूत संगठन बनाकर पार्टी हित में काम करें। साथ ही पार्टी के सिद्धांतों को घर-घर पहुंचाए। इससे पहले भारतीय वायु सेना द्वारा एलओसी में घुसकर जैश ए मोहम्मद के आतंकी संगठनों को नष्ट किए जाने पर भारतीय वायु सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी कांग्रेसियों द्धारा लगाये गये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हो या फिर महागठबंधन प्रत्याशी को विजय बनाने और भाजपा के प्रत्याशी को हराने के लिए पार्टी कार्यकत्र्ताओं से अभी से ही जुट जाने के लिए कहा। लोकसभा चुनाव की तैयारी में घर-घर जाकर पार्टी के कार्यकत्र्ता प्रचार करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीतारामडेरा प्रखंड कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि ओबीसी की सभी जातियों के बीच जन-जागरण अभियान चलाकर कांग्रेस पार्टी की विचार- धारा के साथ जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं, जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में दिखेगा।
मौके पर पार्वती शर्मा, पूर्वी दत्ता, धर्मेन्द्र स्वर्णकार, चंदन यादव, राकेश साहू, कमलेश शर्मा, सीताराम चैधरी, राजकिशोर प्रसाद, दीपक गुप्ता, सुभाष प्रसाद, संजय कुमार आदि शामिल थे।
Comments are closed.