धनबाद।
भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है वहीं 3 गंभीर रुप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि पांच दोस्त स्विफ्ट डिजायर जा रहे थे। इसी दौरान भूली के पास उनकी गाड़ी एक पोल से टकराते हुए डिवाइडर से टकराती हुई झाड़ियों में जा गिरी। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और पोल से टकराने के बाद इसके आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घायल सोनू कुमार सड़क पर आकर आने जाने वाले लोगों से मदद के लिए हाथ दे रहा था लेकिन रात होने के कारण कोई मदद के लिए तैयार नही था। इसी दौरान छापामारी अभियान से अपने गस्ती पार्टी के साथ लौट रहे भूली ओपी प्रभारी चंदन सिंह की नजर घायल सोनू पर पड़ी, सोनू के बताने पर फौरन चंदन कुमार ने अपने जवानों के साथ घायलों को गाड़ी से निकाला और समाजसेवियों की मदद से सभी को अस्पताल लाया।
अस्पताल लाते ही चिकित्सको ने स्टील गेट सीएमपीएफ कॉलोनी का रहने वाले अभिषेक चौधरी और पण्डारपाला काली मंदिर के समीप रहने वाले सोनू हांसदा को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों का चल रहा इलाज।
Comments are closed.