धनबाद -स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने की मुकम्मल तैयारियां

110
AD POST

साइलेंस पीरियड का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

16 दिसंबर तक शराब बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध

झरिया में होगा बूथ एप से मतदान

819 मतदान केंद्रों में होगी वेबकास्टिंग

एफएसटी, एसएसटी ने जब्त किए 1,13,87,390 कैश

839 पीडब्ल्यूडी, 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान

अतिसंवेदनशील बूथों पर शत प्रतिशत रहेगी सीएपीएफ

धनबाद।16 दिसंबर को सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा में होने वाले चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  अमित कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने मुकम्मल तैयारियां की है।

साइलेंस पीरियड का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

उन्होंने बताया कि प्रचार प्रसार के अंतिम दिन टुंडी विधानसभा में अपराह्न 3:00 बजे से एवं शेष पांच विधानसभा में संध्या 5:00 बजे से प्रचार एवं प्रसार बंद है। अब लाउडस्पीकर बजाना, सभा करना इत्यादि की अनुमति किसी प्रत्याशी को नहीं दी गई है। यह सायलेंस पीरियड है। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

16 दिसंबर तक शराब बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध

विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार बंद होने के साथ ही टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 14 दिसंबर के अपराह्न 3:00 बजे से 16 दिसंबर 2019 तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। शेष विधानसभा क्षेत्र में भी 14 दिसंबर के अपराहन 5:00 बजे से 16 दिसंबर तक शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

झरिया में होगा बूथ एप से मतदान

AD POST

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि इस बार के चुनाव में झरिया विधानसभा में बूथ एप से मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है। बूथ एप से निर्बाध चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथ ऐप पदाधिकारी तथा उनको सहयोग करने के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों को लगाया गया है। ये मतदाताओं की पहचान करेंगे। क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की भी व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराएंगे।

819 मतदान केंद्रों में होगी वेबकास्टिंग

पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 2378 मतदान केंद्रों में से 819 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। वेबकास्टिंग की जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड तथा इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया भी निगरानी करेगा

एफएसटी, एसएसटी ने जब्त किए 1,13,87,390 कैश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एक करोड़ 13 लाख 87 हजार 390 रुपए नगद जब्त किए गए हैं। इसमें फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा 79 लाख 41 हजार 690 तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा 34 लाख 45 हजार 700 रुपए नगद जब्त किए गए हैं।

839 पीडब्ल्यूडी, 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान

विधानसभा चुनाव में पीडब्ल्यूडी और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे मतदाता, जो घर बैठ कर मतदान करना चाहते थे, 40 धनबाद विधानसभा के वैसे 839 मतदाताओं ने 8 एवं 9 दिसंबर को पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने घर पर बैठकर मतदान किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि यह प्रयास काफी बेहतर रहा। लोगों ने इसका बहुत ही सकारात्मक फीडबैक दिया। इसमें 80 वर्ष से लेकर 93 साल की महिलाओं ने भी मतदान किया। इन मतदाताओं ने प्रपत्र 12 ‘डी’ पर हस्ताक्षर कर घर बैठे मतदान करने की अनुमति प्रदान की थी। इन्हें 43 सेक्टर पदाधिकारियों ने मतदान संपन्न कराया। एक टीम में एक सेक्टर पदाधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक पोलिंग पदाधिकारी एवं एक वीडियोग्राफर शामिल थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र में 90 मिनट पहले मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसलिए सभी मतदान केंद्रों में प्रातः 5:30 बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे मतदान कर्मी जिनके पास आवागमन के साधन नहीं है, उनके उपयोग के लिए 40 बसें एक तय सर्किट में परिचालन करेंगी।

पत्रकार वार्ता में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 2378 मतदान केंद्र एवं 1310 लोकेशन पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध रहेंगे।

अतिसंवेदनशील बूथों पर रहेगी शत प्रतिशत सीएपीएफ

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 276 अति संवेदनशील बूथों पर शत-प्रतिशत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रचार-प्रसार बंद होने के बाद फ्लाइंग स्क्वाड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, चेक नाका को चौबीसों घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

10 हजार लिटर शराब जब्त, 1.06 लाख केजी महुआ नष्ट

एसएसपी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 10,322 लीटर शराब को जब्त किया गया तथा 1,06,970 किलो महुआ को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने की 19 प्राथमिकी दर्ज की गई है।उन्होंने बताया कि संवेदनशील बूथों की वेबकास्टिंग, माइक्रो ऑब्जर्वर और वीडियोग्राफी से लगातार निगरानी रखी जाएगी। वहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल भी उपलब्ध रहेगा। कतार प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक एवं होमगार्ड भी रहेंगे।वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए लगातार रूट सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न जगहों पर फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को आवागमन में कहीं भी समस्या उत्पन्न नहीं होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More