Dhanbad News :बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगा रेलवे कर्मचारी ने — लाखों कमाया- अब होगी सीबीआई जांच
शांतनु चक्रवर्ती/धनबाद
देश में एक तरफ जहां बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ शातिर और भ्रष्ट लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए बेताब युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाकर अकूत संपत्ति बनाने में जुटे हैं। ऐसे ही एक मामले की बजह से इन दिनों रेलवे के माध्यम से सबसे अधिक राजस्व कमाने वाला धनबाद रेल मंडल सुर्खियों में आ गया है।
धनबाद रेल मंडल अन्तर्गत कोडरमा के पास टनकुप्पा में कार्यरत रेलवे टेक्निशियन शशिभूषण ने रेलवे मे नौकरी पाने के इच्छुक कई युवकों को रेलवे के टेक्निकल पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर आवेदन मंगाए और इसके एवज में उन अभ्यर्थियों से 6-9 लाख रुपए की उगाही की। इन अभ्यर्थियों को हाजीपुर रेलवे डिविजन के सीनियर डिवीजनल पर्सनल आफिसर के नाम से जारी जाली ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया। लेटर में अभ्यर्थियों को 5200-20,200 और ग्रेड पे 1800(एल-1)का वेतनमान देने का भी वादा किया गया है।
इन लोगों का धनबाद रेलवे अस्पताल में मेडिकल जांच भी कराई गई। अभ्यर्थी युवकों को ठगे जाने का एहसास तब हुआ जब फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर ये लोग धनबाद, बरौनी, सोनपुर, हाजीपुर और बेगुसराय में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे।
ठगे गए कुछ युवकों द्वारा शशिभूषण के घर जाकर पैसे मांगने पर उसके पत्नी ने उन लोगों को रेप केस में फसां देने का भी धमकी दे डाला।
हाजीपुर रेल मंडल की रेलवे विजिलेंस सुत्रों के अनुसार इस फर्जी नौकरी दिलाने के नेटवर्क में रेलवे के कई और अधिकारी शामिल है।
मामले के गंभीरता को देखते हुए CBI ने रेलवे विजिलेंस के आग्रह पर इस संबंध में FIR लौज कर जांच शुरू कर दिया है। इस बीच ठगे गए कुछ युवकों ने शशिभूषण को दिए गए 45.60 लाख रुपए देने के सबूत और उसके पत्नी द्वारा दिए गए धमकी के वीडियो भी CBI को सौंपी है।
शशिभूषण फरार है।
Comments are closed.