धनबाद:आज रक्षाबंधन का त्योहार है सभी लोग पर्व का आनंद ले रहे हैं.इसी बीच प्रेस क्लब झरिया के सचिव और AISMJWA के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी को एक दुखद सूचना मिली कि हमारे पत्रकार साथी को डेंगू के कारण गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसे तुरंत मदद की जरूरत है.
जानकारी के अनुसार प्रभात खबर झरिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार बबन झा डेंगू की चपेट में आ गये हैं.उनका ईलाज शक्ति नर्सिंग होम जोड़ा फाटक में चल रहा है.बस इस जानकारी को श्री जायसवाल ने प्रेस क्लब झरिया के ग्रुप में शेयर कर दिया कि बबन झा को रक्त की जरूरत है.
इस सूचना के बाद मारवाड़ी युवा मंच झरिया के PRO दिनेश शर्मा और पत्रकार शब्बीर हुसैन श्रीनिवास ब्लड सेंटर जोड़ा फाटक रोड पहुंचे और रक्तदान कर साथी की मदद की.इतना ही नहीं बबन झा की मदद के लिए अन्य पत्रकार भी रक्तदान को तैयार थे लेकिन फिलहाल 2 युनिट से ही काम चल गया है.
मौके पर ऐसोसिएशन के शहरी जिला अध्यक्ष योगेश सोनी,अजय वर्मा,करण कुमार,राहुल मिश्रा,अभिमन्यु प्रसाद,मनोज शर्मा सहित अन्य कई पत्रकार भी उपस्थित थे.
जानकारी मिलते ही ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य सभी साथियों को राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया ने धन्यवाद दिया है.वे बोले ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं जब ऐसोसिएशन अपने साथियों को मुसीबत में मदद के लिए हमेशा तैयार खड़ा रहता है.वे बोले मनुष्य जीवन में जो कुछ भी हम इस ब्रह्मांड को देंगे वहीं हमें वापस मिलेगा इसलिए लोगों को मदद दीजिए ताकि जरूरत के समय आपको भी मदद मिलती रहे.
Comments are closed.