DHANBAD-एफओबी, धनबाद और लोक कलाकारों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण तथा पोषण माह पर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान का सफल समापन
DHANBAD-
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, धनबाद द्वारा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग से पंजीकृत दल आदित्य कला मंच के सहयोग से चल रहे पांच दिवसीय जन जागरूकता अभियान का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। आखिरी दिन, आज दिनांक 30 सितंबर 2021 को धनबाद जिला के विराजपुर गांव में आज़ादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रीय पोषण माह एवं कोविड 19 टीकाकरण पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
आज भी दल के कलाकार सदस्यों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी, समय पर टीका लेने की हिदायत एवं साफ सफाई रखने की सलाह दी गई। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त टीकाकरण तथा आने वाले त्योहारों के मौसम में कोविड अनुरूप नियमों के पालन पर उपस्थित दर्शकों को विशेष रूप से बताया गया।
साथ ही चल रहे पोषण माह के अवसर पर महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक भोजन लेने, साफ पानी तथा साफ-सफाई रखने पर विशेष रूप से समझाया गया।
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, रांची के गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल आदित्य कला मंच के कलाकारों के कोविड टीकाकरण तथा पोषण माह संबंधी नाट्य कथा संगीतमय प्रस्तुतीकरण को जिले के विभिन्न गांवों में लोगों ने खासकर महिलाओं तथा बच्चे ने काफी पसंद किया। और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सरकार को लगातार करने चाहिए।
Comments are closed.