DHANBAD – टाटा पावर ने ओड़िशा में संभाला नेस्को का कार्यभार

182

धनबाद। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर ने बिक्री प्रक्रिया के पूरे होने के बाद नेस्को (नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी ऑफ ओडिशा) के प्रबंधन और परिसंचालन का कार्यभार संभाला है। अब नेस्को को टीपी नॉर्थेर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल) के नाम से पहचाना जाएगा। ओड़िशा बिजली नियामक आयोग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार टाटा पावर के पास प्रबंधन नियंत्रण के साथ 51 प्रतिशत इक्विटी की मालिकी है और कंपनी में 49 प्रतिशत मालिकी राज्य सरकार की जीआरआईडीसीओ की है। इस अवसर पर टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने बताया कि उत्कल दिवस के पावन पर्व पर हमने ओडिशा राज्य में नेस्को का कार्यभार संभाला है यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। भरोसेमंद, किफायती और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के साथ सबसे अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमें यह अवसर देने और ओडिशा के लिए लोगों के लिए जीवन में उजियारा लाने की टाटा पावर की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए हम ओडिशा सरकार और ओडिशा बिजली नियामक आयोग के आभारी हैं। मालूम हो कि टीपी नॉर्थेर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल) पर नेस्को के पांच सर्कल्स में बिजली वितरण और रिटेल आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इनमें बालासोर, भद्रक, बारीपाड़ा, जाजपुर और क्योंझर इलाके और करीबन 20 लाख उपभोक्ता शामिल हैं। ऊर्जा का सालाना इनपुट 5450 मेगा यूनिट्स है। 27,500 चैरस किमी से ज्यादा भौगोलिक विस्तार के क्षेत्र में 90,000 सीकेटी किमी से ज्यादा का नेटवर्क है। 25 सालों की लाइसेंस अवधि के लिए यह प्रबंधन टीपीएनओडीएल को सौंपा गया है। इस भार ग्रहण के साथ अब टाटा पावर पूरे ओडिशा राज्य में बिजली वितरण करने लगी है, जहां 90 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं। देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर के ग्राहकों की संख्या मुंबई, नयी दिल्ली, ओडिशा और अजमेर में मिलाकर 115 लाख पर पहुंच चुकी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More