धनबाद – डेढ़ साल के मासूम ने दी कोरोना को मात,तालियां बजाकर डिस्चार्ज

धनबाद में एक भी एक्टिव केस नहीं,अन्य बीमारी के इलाज के लिए बच्चे को एंबुलेंस से भेजा गया रिम्स

116

 

धनबाद :-कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में भर्ती एकमात्र कोरोना वायरस संक्रमित डेढ़ साल का बच्चा आज स्वस्थ हो गया। बच्चे को अस्पताल से तालियां बजाकर डिस्चार्ज किया गया। बरवाअड्डा इलाके के इस बच्चे को 16 जून को कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था।
डेढ़ साल के बच्चे के डिस्चार्ज होने के बाद उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि 16 जून को जब कोविड अस्पताल में यह बच्चा भर्ती किया गया था तब वह अन्य बीमारी से भी पीड़ित था। उसका इलाज रिम्स में चल रहा था। इलाज के क्रम में रिम्स के डॉक्टरों से सलाह लेकर बच्चे का इलाज किया गया। बच्चा अब कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त हो गया है। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बच्चे को एंबुलेंस की व्यवस्था कर पेशाब संबंधी इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।
उपायुक्त ने कहा कि धनबाद में डेढ़ साल के बच्चे का और 31 मई को डिस्चार्ज हुई कैंसर पीड़ित 77 वर्षीय महिला का इलाज चुनौतीपूर्ण रहा। बच्चे को पेशाब संबंधी कुछ समस्या है। जिस कारण उसे कैथेटर लगाया गया है। इस परिस्थिति में भी यहां के डॉक्टरों ने बच्चे का बेहतरीन इलाज किया। मुंबई से लौटी 77 वर्षीय महिला का इलाज भी चुनौतीपूर्ण रहा। महिला एडवांस स्टेज के कैंसर से पीड़ित थी। उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में पूर्व से चल रहा था। इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपोलो ग्रुप के अंकोलॉजिस्ट डॉ कर्माकर से सलाह लेकर डॉ ओझा ने टेलीमेडिसिन से उपचार की व्यवस्था की।
बच्चे का इलाज करने में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ संतोष कुमार, डॉ अविनाश कुमार, डॉ प्रतिमा, डॉ जगन्नाथ की सराहनीय भूमिका रही।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद डॉ अलोक विश्वकर्मा ने बच्चे को हॉर्लिक्स, मिनरल वाटर, बिस्कुट, बॉर्नविटा इत्यादि उपहार स्वरूप प्रदान किया। बच्चे के परिजनों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा नियमित रूप से बच्चे को दवाइयां देने एवं पौष्टिक आहार देने की सलाह दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More