बैग में 18 पिस्टल और 36 मैगजीन रखे हुए थे। रेल पुलिस श्याम कुमार गप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। …
धनबाद । धनबाद रेल पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक प्रथम के नेतृत्व में पुलिस टीम को भेज कर धनबाद स्टेशन में औचक जांच
आरंभ किया जिसमें संदेह के आधार पर गंगा दामोदर एक्सप्रेस की बोगी संख्या b1 के पास दो लड़का अपना अपना बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका लड़कों ने बताया कि उस बैग में शराब है पुलिस को शक हुआ और बैग को उठाया तो बैग काफी भारी मिला तो पुलिस ने बैग खोलकर जैसे ही जांच करना शुरू किया और पुलिस को जब पिस्टल दिखा तो पुलिस लड़कों को पकड़ने का आदेश दिया वैसे ही एक लड़का भीड़ का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहा लेकिन दूसरा श्याम गुप्ता 35 वर्ष पिता अशोक गुप्ता रिफ्यूजी कॉलोनी पूर्व सराय थाना कोतवाली जिला मुंगेर बिहार का रहने वाला को पुलिस ने पकड़ लिया। जब पुलिस ने पूरे बैग को चेक किया तो उसमें अट्ठारह देसी निर्मित 111 चक्र का पिस्टल एवं पिस्टल का 36 मैगजीन एक नोकिया का मोबाइल सिम सहित एक काला रंग का बैग नगद राशि ₹1000 और पकड़े गए लड़के के पास से पैन कार्ड एवं आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार बेसरा प्रथम सहायक अवर निरीक्षक अरविंद सिंह रेल थाना धनबाद सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र नाथ सिंह सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार हवलदार सुरेश यादव हवलदार मंटू तिग्गा एवं आरक्षी 347 कुलदीप कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। पुलिस अधीक्षक रेल ने बताया कि इस टीम में जितने भी लोग शामिल थे उन को पुरस्कृत किया जाएगा और इसके आगे जो भी इस तरह का उपलब्धि हासिल करेंगे उन्हें भी भविष्य में पुरस्कृत करेंगे।
Comments are closed.