जमशेदपुर।
धालभूमगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत कोकपारा एवम नरसिंहगढ़ में आज जन जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला शिकायत निवारण समन्वयक प्रवीण कुमार के द्वारा वहाँ उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं लोगों से अपील की गयी कि वे जागरूक हो कर इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जनसंवाद से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई एवं बताया गया कि किस प्रकार वे मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में अपना आवेदन देकर अपने समस्याओं व शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं और समाधान पा सकते हैं। साथ ही बतलाया गया कि टॉल फ्री नम्बर 181 पर कॉल कर मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में शिकायत दर्ज करें, जिला स्तर पर शिकायत दर्ज के लिए जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम में लिखित शिकायत दे सकते हैं।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्य मंत्री सुुकन्या योजना आदि की जानकारी दी गयी एवं उन्हें इसका लाभ लेने हेतु जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कराया गया।
Comments are closed.