जमशेदपुर।
सांसद विद्युत वरण महतो ने धालभूमगढ में एयरपोर्ट के निर्माण के मसले पर आज पुन: नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव आर एन चौबे से मुलाक़ात की साथ ही इस सम्बन्ध में अग्रेतर कार्रवाई की माँग की। श्री चौबे ने उन्हें अब तक की प्रगति से अवगत कराया एवं कहा की मंत्रालय पहले यहाँ से छोटे अर्थात लगभग ७२ सीटर विमान के उड़ान से शुरूआत करने के पक्ष में है ताकि एयरपोर्ट धरातल पर आ जाए एवं साथ ही साथ विस्तारीकरण भी चलती रहे।जैसे ही विस्तारीकरण पूरा होगा बड़े विमानों का परिचालन भी प्रारंभ हो जाएगा।सचिव श्री चौबे ने सांसद को यह भी अवगत कराया की कल इसी मुद्दे पर विभाग की एक वृहत बैठक बुलाई गई है।
Comments are closed.