देवघर -राजस्व के कार्य में लायें तेजीः- उपायुक्त 

105

देवघर।
उपायुक्त  नैंसी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित निःशुल्क एवं सशुल्क भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन से जुड़ी विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने जिले में अंचलवार कितने ग्राम प्रधान, मूल रैयत के पद स्वीकृत है, स्वीकृत पद के विरुद्ध कितने कार्यरत है साथ ही कितने पद रिक्त है, इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों से उपायुक्त द्वारा ली गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित सभी अधिकारियों को निदेशित किया कि जल्द से जल्द ग्राम प्रधान, मूल रैयत के रिक्तियों से संबंधित सूची तैयार कर जिले को उपलब्ध कराया जाय ताकि संबंधित विभाग द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जमीनों के म्युटेशन से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए नब्बे दिनों एवं तीस दिनों से अधिक दिनों से लंबित आवेदनों की जानकारी ली एवं सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि सभी आवेदनों को उचित कारणों के साथ समाधान कराये साथ ही वैसे आवेदन जिसमे कोई त्रुटि हो तो उनको भी उचित कारणों के साथ अस्वीकृत करे। इसके अलावे अवैध जमाबंदी के संबंध में उपायुक्त ने जानकारी दी कि सभी अंचलों में अवैध जमाबंदी के मामलों में सभी को नोटिस किया जा चुका है, सभी अंचलाधिकारी अभिलेख तैयार कर अनुमंडल कार्यालय में जमा कराए।
इसके अलावे सभी अवैध जमाबंदी जमीनों को मुक्त कराने हेतु उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सभी अंचलाधिकारी को लक्ष्यपूर्ति हेतु रणनीति के तहत कार्य करने को कहा। उपायुक्त ने अंचल में पेंशन, पारिवारिक लाभ, ए०सी०पी०, एम०ए०सी०पी० की जानकारी ली एवं निदेश दिया कि इनसभी कार्यो को लंबित ना रखे। साथ हीं उन्होंने दिव्यांगजनो को विवेकानंद पेंशन योजना के तहत स्वीकृत आवेदनों की जानकारी ली एवं सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि सभी दिव्यांगजनो को पेंशन मिलना सुनिश्चित करायें। साथ हीं आवश्यकता हो तो जिला समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पेंशन से जुड़े मामलों को करें निष्पादित। उपायुक्त ने निःशुल्क एवं सशुल्क वाले भूमि हस्तांतरण के संबंध सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया कि जिस कार्य हेतु जमीन का हस्तांतरण हुआ है वही वही कार्य किया जाय अन्यथा संबंधित पर करवाई किया जाय।
समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों यथा- निबंधन कार्यालय, जिला खनन विभाग, जिला परिवहन विभाग, मतस्य विभाग, जिला सहकारिता कार्यालय, जिला उत्पाद विभाग आदि से राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य की जानकारी के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने बैठक के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि जनता दरबार मे जितने भी आवेदन आ रहे है सभी का रिपोर्ट तैयार करे एवं उचित कारणों के साथ सभी का निष्पादन ससमय कराया जाय। साथ हीं उन्होंने देवघर एवं मधुपर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया कि अपने स्तर से भी सारे कार्यो को निरीक्षण करे ताकि सारे कार्यो की प्रगति सही से एवं समय पर हो सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपर श्री योगेंद्र साव, प्रशिक्षु आई०ए०एस० श्री संदीप मीणा, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री उमाशंकर प्रसाद एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More