देवघर -पुलिस अधीक्षक ने किया शहर के विभिन्न चौक-चौराहो का औचक निरीक्षण
लॉक डाउन के दौरान बिना वजह सड़कों पर न घुमे:- पुलिस अधीक्षक
देवघऱ।
जिलावासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय द्वारा देवघर शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तिवारी चौक, रांगा मोड़, भुरभूरा मोड़, बिलासी चौक, बैद्यनाथपुर मोड़ के समीप मास्क चेंकिंग, हेलमेट चेकिंग और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय द्वारा बिना किसी ठोस वजह के सड़कों पर घूम रहें लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आवश्यक कार्य होने पर हीं अपने घरों से मास्क और हेलमेट पहन कर निकले। साथ ही सभी लोग अपने वाहन से बाहर निकलते समय ड्राइविंग लाइसेंस एवम वाहन के कागजात अवश्य साथ लेकर निकले। सबसे महत्वपूर्ण संध्या 07:00 बजे के बाद बिना किसी ठोस वजह के सड़कों पर इधर-उधर घूमते नजर आयेंगे अथवा लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन करेंगे, तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
रात्रि अभियान के दौरान उपरोक्त के अलावे नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुमार अभषेक, सहायक अवर निरीक्षक रामानुज सिंह, श्री कांत वाजपेयी एवं पुलिस के जवान आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.