देवघर।
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के देवघर आगमन की तैयारियों को लेकर बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई व सौन्दर्यकरण को लेकर की जाने वाली तैयारियों हेतु मंदिर प्रभारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर निर्धारित हेलीपैड, रूट लाइन एवं मंदिर में पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाना है इन्ही सब सुरक्षा बातों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थलों का भौतिक रूप से निरीक्षण वरीय अधिकारियों के साथ किया गया। महामहिम के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने वरीय अधिकारियों को लगातार मंदिर व आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कर कमियों को चिह्नित कर इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया हैं।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे मंदिर प्रभारी श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि आनंद एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.