देवघऱ।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि देवघर जिला के सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत सात साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों के पास से एक सुपर स्प्लेंडर बाइक, 19 मोबाइल, 4 एटीएम और 2 पासबुक भी जब्त किये गये हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदेही गांव निवासी ललन दास पिता अभिनाश महरा, दिवाकर दास पिता फौजदारी महरा, अभिषेक कुमार दास पिता परेसमल महरा और फुलचुआं गांव निवासी पिंटु दास पिता झगरू दास, रोहित दास पिता नागेश्वर दास वहीं चोरमारा गांव निवासी अरुण दास पिता अनिल दास, संजीत दास पिता प्रमोद दास का नाम शामिल है । इसके अलावे प्रसे वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दी गयी कि गुप्त सूचना के आधार पर सारठ थाना अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर कुल सात साईबर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र कुमार सिंह टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के कार्यशैली की तारीफ करते हुए सभी को बधाई दी। इस अलावे पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में इंटरनेट की लोकप्रियता और तकनीक बढ़ने के साथ साइबर क्राइम भी तेजी से अपना पैर पसार रहा है। कभी किसी का एटीएम कोड पूछकर पैसे उसके एकाउंट से निकाल लिए जाते है, या ऑनलाइन खरीदी कर ली जाती है, तो कभी किसी के ई-मेल, सोशल वेबसाइट का पासवर्ड हैक कर परेशान किया जाता है। पिछले कुछ समय में ऑनलाइन फ्रॉड का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें खासे पढ़े-लिखे लोग भी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर ठगे जा रहे हैं।
ऐसे में आवश्यक है कि यदि किसी व्यक्ति का काॅल आपके मोबाईल पर आये और वह व्यक्ति स्वयं को बैंक का प्रबंधक या कर्मी बतलाकर आपके खाता एवं एटीएम लाॅक होने, अपडेट कराने आदि की बात बोलकर आपके खाते से संबंधित गुप्त जानकारी यथा-आपका खाता संख्या, एटीएम कार्ड संख्या, पिन संख्या, सीबीसी संख्या, ओटीपी, आधार संख्या या पैन संख्या के बारे में जानकारी मांगता है तो ऐसे व्यक्तियों को अपने बैंक खाता से संबंधित उपरोक्त विवरणी की जानकारी न दें एवं इस प्रकार के फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाईल नम्बर आदि की जानकारी अपने क्षेत्र के नजदीकी थाना प्रभारी अथवा 100 डायल कर पुलिस को अवश्य देंय ताकि वे सूचना प्राप्त कर इस पर त्वरित कार्रवाई कर सकें। बैंक द्वारा कभी भी आपको फोन कर उपरोक्त जानकारी नहीं पूछी जाती है। साईबर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस भी लगातार छापेमारी कर साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। साइबर अपराध से स्वयं भी बचें तथा अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी दे और दूसरों को भी जागरूक करने का प्रयास करें।
छापेमारी दल में नेहा बाला पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध देवघर, पु0नि0 गीता कमारी साईबर थाना देवघर, पु0अ0नि0 विमल कुमार सिंह थाना प्रभारी सारठ थाना, स0अ0नि चन्द्रशेखर मंडल सारठ थाना, हवलदार रामसुंदर सिंह सारठ थाना, आरक्षी सुनील यादव, आरक्षी अशोक कुमार, आरक्षी विक्रम कुमार सिंह, आरक्षी वियज कु0 मंडल, आरक्षी सुमित कुमार गुप्ता, आरक्षी नुनेश्वर ठाकुर, आरक्षी
रंजन कुमार दास, आरक्षी सपन कुमार मंडल, आरक्षी अक्षय कुमार यादव, आरक्षी दिलीप किस्कू रिजर्व गार्ड सारठ थाना शामिल थे।

