DEVGHAR (30 JUNE)। मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु रक्षा हो या कोई औेर बात किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। राज्य में विधि का शासन सर्वोपरि होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि निचले स्तर पर प्रशासन में कमी दिखे तो शासन उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई कर जनता में स्पष्ट संदेश दें। दोषी चाहें कोई भी हो बचना नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हर हाल में न हो ।
साथ ही मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र से गाय या पशु की तस्करी की खबर की पुष्टि होने पर संबंधित थानेदार बर्खास्त कर दिये जायेंगे। संबंधित डी एस पी तथा अन्य उच्च अधिकारी भी कार्रवाई की ज़द् में होंगें। एस पी के विरूद्ध भी गोपनीय प्रवृष्टि करते हुए कार्रवाई की जायेगीे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट ओर कड़े शब्दों में कहा कि, यह कड़ी कार्रवाई का समय है। पूरे राज्य में गाय सहित पशु की तस्करी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
Comments are closed.